Sindhi Caste: सिंधी समाज की महिलाओं को भी बनाएंगे आत्मनिर्भर

 

Sindhi Caste: सिंधी समाज मेहनती समाज है, वही अपने आपको कमजोर और असहाय नही मानता, कम आबादी होने के बाद भी कभी भी सरकार से किसी प्रकार की सहायता की उपेक्षा नही करता, वही सिंधी समाज की गरीब, विधवाओं, को पेंशन, एवं अन्य सुविधाएं सिंधी समाज संस्था के माध्यम  से जरूरत मंद लोगो को देते यह ,कहना है सिंधु समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के दिल्ली अध्यक्ष  अशोक लालवानी  का। 

sindhi caste list
sindhi caste list


ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर के सिंधु समाज भवन में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन और सिंधी समाज दिल्ली ने मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार, हेल्थ और लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमे सेकडो सिंधी महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली  चेप्टर अध्यक्ष अशोक ललवानी ने बताया कि हम समाज के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं।


 महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाए स्वावलंबन बने उन्हे हर स्तर पर सहायता के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने आज मंदिर प्रांगण में रोज़गार कैम्प का आयोजन किया। जिसमे सेकडो महिलाओं ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि कैंप में फ्री  हेल्थ चेकप कैम्प, और स्वयं मेल-मिलाप का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सिंधु समाज के सचिव  नरेश बेलानी ने बताया इस रोज़गार कैम्प में संस्था के माध्यम से महिलाओं को रोजगार केसे शुरू किया जाए, कैसे बैंक से लोन मिलता है, स्वंय सहायता ग्रुप कैसे बनाया जाता है  रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कैसे उपलब्ध हो। कम पूंजी में भी केसे अपना रोजगार को किया जा  सकता है उसकी जानकारी दी गई। इस विषय पर प्रशिक्षण देने कई लिए हमने कई समाजिक संस्थाओं को बुलाया दिलवाया है। 

सिंधी समाज स्वस्थ इस पर महासचिव अशोक माखीजा ने बताया हमने स्टार इमेजिंग एंड पैथ लेव ने भी कैंप लगाया जिसमे स्वास्थ जांच की गई। स्टार इमेजिंग एंड पैथ लेव क़े निदेशक डॉक्टर समीर भाटी ने आश्वाशन दिया सिंधी समाज की और से जो भी मरीज कभी भी लेब में आएंगे उनको हर जाँच में 40 प्रतिशत तक छूट देंगे। 

इस अवसर पर  आर क़े मल्होत्रा, सदस्य कोर कमेटी नारी शक्ति फाउंडेशन ने बताया  कि सिंधी समाज की महिलाओं को रोज़गार क़े साधन सरकार कि ओर से  मिल रही मदद से भी अवगत  कराया गया है।


बाकी खबरों के लिए  🔔  जरूर दबाएं   


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए  Facebook,   InstagramTelegramDailyhuntLinkedin,Quora   TwitterGoogle News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


0/Post a Comment/Comments