Jassa Singh Ramgarhia का 300वां जन्मदिन मनाने हेतु तैयारियां शुरु

 Jassa Singh Ramgarhia surname: शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal)  द्वारा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से महान सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया (Jassa Singh Ramgarhia) का 300वां जन्मदिन मनाने हेतु तैयारियां शुरु कर दी गई है।


Jassa Singh Ramgarhia
Jassa Singh Ramgarhia


 दिल्ली में आज पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें जागौ पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह विक्की चावला सहित अनेक संस्थाओं के नुमाईंदे और दिल्ली कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी गिनती में संगत ने भाग लिया। 


मीटिंग में पंजाब से शिरोमणी अकाली दल के वरिश्ठ सदस्य पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबढ़िया एवं राजिन्दर सिंह मेहता विशेश तौर पर पहुंचे और जानकारी दी कि दिल्ली से विशाल फतेह मार्च निकाला जायेगा और इसकी रुपरेखा तैयार करने की जिम्मेवारी जागौ पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके को सौंप दी है जो सः परमजीत सिंह सरना एवं शिरोमणी कमेटी से तालमेल करते हुए कार्यक्रम की रुपरेख तैयार करेंगे।

इस मौके पर सः परमजीत सिंह सरना ने साफ किया कि केवल रामगढ़िया बिरादरी ही नहीं बल्कि समुचे सिख जगत के लिए यह गौरव की बात है कि एक समय में सः जस्सा सिंह रामगढ़िया ने मुगल हकूमत का तख्त पल्ट कर तख्तो ताज लेजाकर श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचे जो कि आज भी रामगढ़िया बुंगा में उसे संभाल कर रखा गया है। 


उन्होंने कहा कि अगर उस समय सः जस्सा सिंह रामगढ़िया सहित अन्य सिख जरनैलों ने दिल्ली फतेह ना की होती तो आज लाल किले पर तिरंगा ना झूल रहा होता। उन्होंने बताया कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फैसला लिया कि इस बार उनके 300वें जन्म दिन को धूमधाम से मनाते हुए विशाल समागम करवाये जायें। 

रनैली फतेह मार्च निकाला जाये और शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से कार्यक्रम मनाने की तैयारी शुरु कर दी है उसी के चलते आज मीटिंग रखी गई थी और संगत ने स्वयं यहां आकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही समुचे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर संगत को जानकारी दी जायेगी। सः परमजीत सिंह सरना ने बताया कि दिल्ली से जरनैली फतेह मार्च निकाला जायेगा जो कि दिल्ली के सभी क्षेत्रों से होता हुआ हरियाणा, पंजाब होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर समाप्त होगा जहां पर कीर्तन समागम, कवि दरबार आदि के कार्यक्रम रखे जायेंगे। 

इस मौके पर रामगढ़िया बैंक की चेयरपर्सन रणजीत कौर, आल इन्डिया विश्वकर्मा फैडरेशन के चेयरमैन सुखदेव सिंह रयात, नामधारी समाज से एच एस हंसपाल, दिल्ली कमेटी सदस्य तेजिनदर ंिसह गोपा, कुलतारन सिंह, जतिन्दर सिंह सोनू, सतनाम सिंह खालसा, परमजीत सिंह राणा, अकाली दल के पीआरओ भुपिन्दर सिंह, रमनदीप सिंह सोनू सहित अनेक गणमान्य शख्सीयतें मौजूद रहीं।





बाकी खबरों के लिए  🔔  जरूर दबाएं   


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए  Facebook,   InstagramTelegramDailyhuntLinkedin,Quora   TwitterGoogle News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

0/Post a Comment/Comments