बंदी सिखों की रिहाई के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

New Delhi: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी  (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) के अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami)   के द्वारा बीते दिनों बन्दी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया था 

shiromani gurdwara parbandhak committee delhi
shiromani gurdwara parbandhak committee delhi


New Delhi: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी  (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) के अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami)   के द्वारा बीते दिनों बन्दी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया था जिसके चलते गुरुद्वारा दमदमा साहिब में लगने वाले हौल्ला महल्ला समागम में शिरोमणी कमेटी के पूर्व सदस्य एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के वरिश्ठ सदस्य जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल के विशेश प्रयासों से हस्ताक्षर कैंप लगाया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने पहुंचकर हस्ताक्षर करते हुए बन्दी सिखों की रिहाई के लिए आवाज उठाई। इस मौके पर शिरोमणी कमेटी दिल्ली के इन्चार्ज सुरिन्दर सिंह समाना भी मौजूद रहे।


जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल ने कहा बड़े दुख की बात है कि इस देश में दो कानून एक साथ काम कर रहे हैं। एक तो समुचे देशवासियों के लिए और दूसरा केवल सिखों के लिए है। बलात्कार जैसे घिनौने अपराध करने वालों को देश का कानून पैरोल भी देता है और दूसरी ओर अपनी सजाएं पूरी करने के बाद भी जेलों में बन्द सिख कैदियों को रिहाई तो दूर पैरोल भी नहीं दी जाती। 


उन्होंने कहा यह किसी से छुपा नहीं है कि इस देश को आजाद कराने और और आजादी से लेकर आज तक इस देश के लिए सिखों ने आगे होकर कुबार्नियां दी हैं बावजूद इसके सिखों को इन्साफ के लिए दर दर भटकना पड़़ता है। 38 वर्ष बीतने के बाद भी सिखों को इन्साफ नहीं मिल पा रहा जबकि कातिलों की पहचान भी हो चुकी है पर फिर भी सरकारों के द्वारा उन्हें बचाया जा रहा है। 

जत्थेदार भोगल ने कहा बन्दी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर हमने हस्ताक्षर अभियान कैंप दमदमा साहिब गुरुद्वारा साहिब में लगाया था और जिस तरह से संगत ने आकर यहां हस्ताक्षर किए उसे देखकर लगता है कि समुचा सिख जगत बन्दी सिखों की रिहाई चाहता है और हम उन्हें रिहा करवाकर ही दम लेंगे।



बाकी खबरों के लिए  🔔  जरूर दबाएं   


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए  Facebook,   InstagramTelegramDailyhuntLinkedin,Quora   TwitterGoogle News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

0/Post a Comment/Comments