Narela के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर

Narela Pin: नरेला विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्र नगर इलाके में कई महीनों से गलियों में  नाली का  पानी भर जाने के कारण स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना  है कि गली नंबर 4-ए स्वतंत्र नगर के लोग नारकिय जीवन जीने को मजबूर है।


narela temperature
narela temperature


 महीनों से सीवरेज की सफाई नहीं होने के कारण सीवर ब्लॉक है और गली में नाली का  पानी भर रहा है इस कारण कई स्कूली बच्चें भी चोटिल हो चुके हैं। प्रशासन को कई बार मोखिक शिकायत करने के बावजूद यहां सफाई नहीं होती है । 


Manoj kumar

 - गली में नाली का पानी भर जाने के कारण  हमारा घर से निकलना भी मुहाल हो गया है पानी में पत्थर लगाकर गली पार करनी पड़ती है और स्वतंत्र नगर की ये मेन गली है और पास में रेलवे स्टेशन है। इस गली  से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते  है ।


- कछ महीनों पहले ही  करोड़ों की लागत से  स्वतंत्र नगर की गलियों का पुर्ननिर्माण किया गया है । इस गली को पार करते वक्त स्कूली बच्चें चोटिल हो जाते है और कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद यहां सफाई नहीं होती है।




Sonu kumar
Sonu kumar

 -  स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है करोड़ों की लागत से प्रशासन ने  मलबे वाली गलियां बनाई पर कोई काम की नहीं है ।  लोगों के घरों में भी कई बार गंदा पानी घुस जाता है अभी से ही जमीन में  गलियां धश रही हैं ।



बाकी खबरों के लिए  🔔  जरूर दबाएं   


नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए  Facebook,   InstagramTelegramDailyhuntLinkedin,Quora   TwitterGoogle News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


0/Post a Comment/Comments