Narela Pin: नरेला विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्र नगर इलाके में कई महीनों से गलियों में नाली का पानी भर जाने के कारण स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि गली नंबर 4-ए स्वतंत्र नगर के लोग नारकिय जीवन जीने को मजबूर है।
![]() |
narela temperature |
महीनों से सीवरेज की सफाई नहीं होने के कारण सीवर ब्लॉक है और गली में नाली का पानी भर रहा है इस कारण कई स्कूली बच्चें भी चोटिल हो चुके हैं। प्रशासन को कई बार मोखिक शिकायत करने के बावजूद यहां सफाई नहीं होती है ।
![]() |
Manoj kumar |
- गली में नाली का पानी भर जाने के कारण हमारा घर से निकलना भी मुहाल हो गया है पानी में पत्थर लगाकर गली पार करनी पड़ती है और स्वतंत्र नगर की ये मेन गली है और पास में रेलवे स्टेशन है। इस गली से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते है ।
- कछ महीनों पहले ही करोड़ों की लागत से स्वतंत्र नगर की गलियों का पुर्ननिर्माण किया गया है । इस गली को पार करते वक्त स्कूली बच्चें चोटिल हो जाते है और कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद यहां सफाई नहीं होती है।
![]() |
Sonu kumar |
- स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है करोड़ों की लागत से प्रशासन ने मलबे वाली गलियां बनाई पर कोई काम की नहीं है । लोगों के घरों में भी कई बार गंदा पानी घुस जाता है अभी से ही जमीन में गलियां धश रही हैं ।
बाकी खबरों के लिए 🔔 जरूर दबाएं
Post a Comment