🔔Subscribe to Notifications
उत्तर प्रदेश,nknwsindia: उत्तर प्रदेश के बरनावा, जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम में शनिवार शाम को आयोजित एक विडीओ कॉन्फ़्रेन्स कर दुनिया भर से जुड़े लोगों के बीच संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) इन्सां ने नए भजन ''पाप छुपाके, पुण्य दिखाके करे बन्दा तेरा शैतान, देख भगवान तेरा इन्सान तुझको समझे है नादान'' को अपने यूट्यूब चैनल Saint MSG https://youtube.com/c/SaintMSGInsan पर लॉन्च किया।
यह भी पढ़ें: दीन दयाल अंत्योदय योजना तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत IAS मोनिका प्रियदर्शिनी ने युवाओं के साथ की बातचीत
![]() |
Gurmeet Ram Rahim's parole ends, new song released before going to jail |
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने 'दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ' के साथ की बैठक
5 मिनट 22 सेकेंड के इस ऑडियो भजन के लॉन्च होते ही ये भजन सोशल मीडिया पर हाथों हाथ वायरल हो गया और कुछ घण्टे में 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैंI हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, दुबई और कुवैत सहित कई देशों में इस गाने पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आई। आपको बता दें कि इस इन्स्परेशनल गाने को संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध किया है।