Subscribe to🔔 Notifications
धर्मांतरण को लेकर बनी फिल्म The Conversion को हिंदूवादी संगठन और सरकार क्यू कर रही है अनदेखा : सुरजीत सिंह
नई दिल्ली,nknewsindia, effective communication: विवादों में घिरे रहने के बावजूद, आखिरकार लाखों सुर्खियां बटोरने के बाद, विनोद तिवारी की फ़िल्म द कन्वर्शन The Conversion आखिरकार शुक्रवार ०६ मई को मूवी देश के अधिकतर थियेटरों में रिलीज की गई, हिंदूवादी संगठन और सरकार जिस तरह "द कश्मीर फाइल्स" The Kashmir Files को लेकर उत्साहित थी इस फिल्म को लेकर क्यू नही क्या सरकार धर्मांतरण के प्रति लोगो को जागरुक नही करना चाहती क्या हिंदूवादी संगठन और सरकार इस मुद्दे को हमेशा राजनीति में ही इस्तेमाल करेगें।
सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हिंदूवादी संगठनों के लिए शर्म की बात है। कि धर्मांतरण जाएसे गंभीर विषय पर एक निर्माता निर्देशक फिल्म बनाता है और हिंदूवादी संगठन और सरकार उस पर ध्यान नहीं देते हैं। अब तो लगता है सरकार ने जान-बूझ कर "द कश्मीर फाइल्स"The Kashmir Files का प्रमोशन किया था फ्री में सिनेमा हॉल की टिकिट उपलब्ध करवाई थी।अब लोगों को समझना होगा कि ना हिंदूवादी संगठन और ना सरकार चाहती हैं कि धर्मांतरण का ये खेल कभी खत्म हो।
Post a Comment