नई दिल्ली : हाल ही में, भारत की सबसे लोकप्रिय हिंदी महिला पत्रिका 'गृहलक्ष्मी'( Grihalakshmi) ने रिलायंस ज्वेल द्वारा संचालित और इंडिया लग्जरी फाउंडेशन के सहयोग से 'मिसेज इंडिया 2022' (Mrs India 2022) प्रतियोगिता आयोजित की थी। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 13 अप्रैल को दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोज होटल में की गई।
ज़ी टीवी Zee TV पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो 'काशीबाई' Kashibai में शीर्ष भूमिका निभा रही अभिनेत्री रिया शर्मा (Nia Sharma) के हाथों सम्मानित किया गया। प्रतियोगियों को सम्मानित करने वाले अन्य मुख्य अतिथियों में सुपरमॉडल सोनालिका सहाय, (Sonalika Sahay) फैशन डिजाइनर सामंत चौहान, पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज, भारत में पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे, आईएलएफआई के महानिदेशक डॉ. महेश वाई रेड्डी थे, इंडियन लग्जरी फाउंडेशन के लग्जरी प्रेसिडेंट पालका ग्रोवर और गौरव ग्रोवर, मॉम ब्लॉगर हरप्रीत सूरी, डर्मा मिरेकल के निदेशक डॉ. नवनीत हारोर आदि मौजूद रहे।
Click on {Subscribe} to keep getting latest news.
Post a Comment