जयपुर - प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संगठन श्री कल्पतरू संस्थान की ओर से आयोजित "वाइल्डलाइफ गार्जियन" कार्यक्रम के माध्यम से वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर सार्थक नवाचार कर रहे संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं और सहयोगीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया !
हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर की मुँह बोली बेटी ने किए पर्यावरण के क्षेत्र में अनूठे नवाचार!
Erik Solheim ने Tree Man Of India को ट्वीट कर भारत आने का दिया संदेश।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, टीम कल्पतरु से जुड़े प्रसिद्ध कॉमेडियन श्याम रंगीला सहित गणमान्य लोगों ने उद्बोधन देकर पर्यावरण कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया !
मोनिका जांगिड़ ने पर्यावरण के क्षेत्र में बनाई अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान
भारत की बेटी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख एरिक सोलहेम का टवीट, जल्द आएंगे राजस्थान
कार्यक्रम संयोजक कृति यादव ने बताया कि इस अवसर पर सभी आगंतुक मेहमानों को प्लास्टिक की थैली के स्थान पर नारियल के खोल में लगे हुए पौधे भेंट किए गए ! साथ ही संस्थान के माध्यम से इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए !
ट्रीमेन लांबा सहित ग्रामवासियों ने किया पौधारोपण.
जहां जयपुर शहर सांसद बोहरा ने विशेष रुप से झालाना लेपर्ड सफारी को अभयारण्य घोषित करवाने में संस्थान द्वारा की गई पहल की सराहना की! वहीं आनंदी लाल वैष्णव ने संस्थान द्वारा जेडीए के ग्रीन जयपुर अभियान के तहत संस्थान द्वारा किए गए सघन पौधारोपण की प्रशंसा की.
यूएन पर्यावरण प्रमुख ने पत्र भेजकर लाम्बा को दी बधाई
विश्व महिला दिवस मनाया
प्रसिद्ध कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरित भारत के स्वप्न को साकार करने में संस्थान की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया ! पद्मश्री गुलाबो सपेरा सहित सभी मेहमानों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया !
विष्णु लांबा की मां ने 200 से अधिक दुर्लभ प्रजातियों के पौधों को संरक्षित करने का किया सार्थक प्रयास
ट्री मैन विष्णु लांबा पर हमला, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख ने टवीट् कर किया समर्थन ।
गौरतलब है कि आनंदी लाल वैष्णव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रुचि लेकर अनेक स्थानों पर सफल पौधारोपण अभियान चलाते रहे है!
Post a Comment