बाहरी दिल्ली: MCD { उत्तरी दिल्ली नगर निगम } के नरेला जोन में शुक्रवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया. इस मौके पर नरेला जोन के सभी अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर देश को आजाद कराने में योगदान देने वाले योद्धाओं को भी याद किया गया और नरेला जोन के अध्यक्ष राम नारायण भारद्वाज ने जोन के अधिकारियों का सम्मान किया .
इस मौके पर राम नारायण भारद्वाज ने कहा कि आजादी हमें बहुत बलिदानों के बाद मिली हैं। इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के अनेकों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं। हमें अपनी आने वाली पीढियों को आजादी का महत्व समझाना चाहिए और अपनी अपनी जिम्मेदारियां लेते हुए अपने भारत देश की तरक्की में सहयोगी बनें।
Post a Comment