नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट के चुनावो की फिर से कोरोना कम होने और सरकारी छूट मिलने के बाद फिर से घोषणा की गई है। 22 अगस्त को चुनाव है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो को लेकर सभी पार्टियां व संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: SDM वसंत विहार द्वारा गुरुद्वारों को बंद करने पर सरना ने CM को पत्र लिखकर जताई आपत्ती
ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: किसान आंदोलन के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने वापस किए अपने सभी मेडल
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह ने इस बार गरीब पिछडो को भी चुनावो में भागीदारी दी है इस में अनुसूचित जातियों समेत अन्य जातियों के भी उम्मीदवार घोषित किए हैं , सरदार परमजीत सिंह सरना का मानना है कि सिख समाज मे सबसे बलिदानी कौम इन्ही समाज से है।
ये भी पढ़ें: सरना और जत्थेदार भाई रणजीत सिंह में बना गठजोड़ ।
ये भी पढ़ें: DSGMC पर फिर उठे सवाल, अकाली दल ने साधा मनजिंदर सिंह सिरसा पर निशाना
गुरुद्वारा सिंह सभा कल्याण पूरी के ग्रन्थी जत्थेदार सरदार बचन सिंह प्रीत विहार हल्का वार्ड नं 46 से उम्मीदवार है ,बचन सिंह का मानना है कि हमारे समाज को हमेशा वोट बैंक सभी पार्टियों ने समझा है ,हमारी कौम को मुख्य धारा में लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना का धन्यवाद करते हुए बताया कि हमारी पिछड़ी जातियों के बारे में केवल सरना बंधुओ ने सोचा है और कई काम किये हैं।
ये भी पढ़ें: मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
बचन सिंह ने कहा कि ,जितना भ्र्ष्टाचार मोजूद कमेटी के प्रधान सिरसा ने किया है उनको सिख कौम कभी माफ नही करेगी, स्कूल के फंड में भ्र्ष्टाचार, गुरु की गुलक में लूट, ओर अपने आप को सबसे ज्यादा सेवक दिखाने के लिए प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया।
ये भी पढ़ें: मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
अनूप सिंह ने बताया कि हम ईमानदारी से चुनाव लड़ रहे है, सरना बंधुओ ने आश्वासन दिया है कि यहां के के बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे ,अच्छे स्कूल खोले जाएंगे जहाँ
ये भी पढ़ें: DSGMC चुनाव 2021: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SADD) को वॉर्ड नंबर 2 स्वरूप नगर से समर्थन मिलेगा या नहीं देखे यहां !
गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी।
गुरुद्वारों में बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे, गुरुद्वारों मे अच्छे ग्रन्थी रखे जाएंगे,जो बच्चों को पंजाबी पढ़ाने के साथ समाज की विचारधारा से भी युवाओ को जागरूक करेंगे।
ये भी पढ़ें: सरना बंधुओंं को मिली बड़ी कानूनी जीत
बचन सिंह ने बताया कि हमें पूरे समाज के साथ सभी वर्गों का भारी समर्थन मिल रहा है। आगामी 22 अगस्त को भारी बहुमत से हम चुनाव जीत रहे हैं।समर्थक सरदार बचन सिंह समाज सेवी , ने बताया कि इलाके के प्रशिद्धधार्मिक व्यक्ति , ग्रन्थी सरदार बच्चन सिंह एक सच्चे कर्मठ उम्मीदवार है ,उनको सभी समाज का समर्थन मिलेगा।ओर समाज को मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे।
Post a Comment