नई दिल्ली : गुरुहरकिशन पब्लिक स्कूल के पूर्व चेयरमैन सरदार अनूप सिंह ने अपने सेकड़ो समर्थको के साथ शिरोमणि अकाली दल बादल,मनजिंदर सिंह सिरसा का साथ छोड़ कर, पूर्व कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना शिरोमणि अकाली दल दिल्ली का दामन थाम लिया था।
सरदार अनूप सिंह वार्ड नम्बर 11 चन्दर विहार से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ,सरना गुट से उम्मीदवार भी है।अनूप सिंह ने मनजिंदर सिंह सिरसा प्रधान गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि जिस तरह से भी हो इन्होंने लूटमार गुरु घर के गुलक की है ,वाहे गुरु इनको कभी माफ नही करेंगे।
दिल्ली सिख गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो हमारे साथ 5 महिलाएं भी लड़ेंगी चुनाव (जी. के.)
उन्होंने बताया कि कॉलेज,स्कूलो का बुरा हाल कर दिया जो भी अपनी आवाज उठता है उनको तुरंत बर्खास्त कर दिया जाता हैं।
नरेला फ्लाईओवर का किया उद्घाटन
अनूप सिंह ने बताया कि जिनको बोलने और समझने की समझ न हो, किसी का सम्मान करना नही जानता हो उनको संगत की सेवा करने का कोई हक नही।
सरना और जत्थेदार भाई रणजीत सिंह में बना गठजोड़ ।
उन्होंने बताया कि किस तरह स्कूलो को लूटा गया है। उन्होंने कहा कि जब में ओर मेरी टीम मैनेजमेंट कमेटी में थे , मेरे चेयरमैन रहते हुए एक भी भ्र्ष्टाचार का आरोप नही लगा,ओर करोड़ो रूपये फंड में थे,अब खजाना भी खाली कर दिया, जब तक सरना गुट कमेटी के अध्यक्ष रहे स्कूलो में दाखिले के नाम पर लूटमार नही हुई सिखों के बच्चों को पहले दाखिल दिया जाता था ।
मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद के लिए आगे आया द हंस फाउंडेशन
आज हालात बिल्कुल बदल गए, स्कूलो के फण्ड खत्म कर दिये, टीचरों को कई- कई महीने तनखा नही मिलती है। सभी कर्मचारियों और अध्यापकों पर भूखमरी की नोबत आई पड़ी है,।
सरना बंधुओंं को मिली बड़ी कानूनी जीत।
अनूप सिंह ने बताया कि हम बहुत बड़ी सख्या में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में विश्वास रख चन्दर विहार वार्ड नम्बर 11 से भी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।
मालवीय नगर हल्के से भारी संख्या में नौजवानों ने (CADD) की सदस्यता ली।
सरदार दर्शन सिंह, बिटटू राजपुरिया, पूर्व प्रधान शिव विहार गुरुद्वारा चन्दर विहार निलोठि बार्ड नम्बर 11,ने सरना बंधुओ पर भरोसा जताते हए बताया कि जिस तरह सिरसा ओर जीके रुपयों के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं, आज की संगत समझ गई है कि कौन कौम को उचाईयो पर ले जा सकता है ,
मनजिंदर सिंह सिरसा और कालका के खिलाफ शिकायत
सरना गुट ने कभी भी किसी का अपमान नही किया, हर वर्ग के सिख समाज को टिकट दे कर संगत की सेवा करने का मौका दिया है। सबसे पहले स्कूलो की दशा सुधारनी है, अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये केवल सरना बंधुओ के पास योजनाए है,खास कर युवाओ को बढ़ावा दिया जाएगा।
Post a Comment