नई दिल्ली: बसंत पंचमी का पावन त्यौहार स्वामी श्री108 शिवनारायण गुरूद्वरा प्रांगण में हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री 108 स्वामी शिवनरायन गुरुदवारा ( मंदिर) ब्लॉक के 2 मदन गिर ,में भारी संख्या में लोग सन्त समाज की मधुर वाणी,ओर प्रवचनों को सुनने के लिए उपस्थित रहे, वही माँ सरस्वती की भी आराधना मंदिर के महंत जानकी दास की अगवाई में की गई।
गुरुदवारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बन्सी लाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वसन्त उत्सव के मौके पर हर जाति वर्ग में बड़ा महत्वपूर्ण दिन होता है वसन्त पंचमी का, इस दिन पीले रंगों का बड़ा महत्व होता है, जिस तरह मौसम अपना रंग बदलता है, जहाँ सर्दी अपने अंतिम पड़ाव में होती है और गर्मी का दौर शुरू होने लगता है वहीं मौसम के कारण लोगो में अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने बताया कि लोगो के खान पान में भी बड़ा बदलाव होता है, लोग पीले वस्त्रो को पहनकर लोकगीतों के साथ उत्सव मनाते है। अध्यक्ष ने बताया कि गुरुद्वारे में सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा भजन कीर्तन करते हुए लोगो को आनंद की अनुभूति हुई।
रात कड़ा प्रसाद चढ़ाया गया।समिति के सदस्यो के साथ भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
Please follow me social accounts